28 FEB 2025
Credit: ICC/Getty Images/PA Photos
ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट दिया था.
टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए थे. उसके बाद बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण खेल नहीं हो पाया.
हालांकि रनचेज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले पावरप्ले (10 ओवर) में 90 रन बनाए.
चैम्पियंस ट्रॉफी मैच के दौरान पहले पावरप्ले में पहली बार किसी टीम ने इतने रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंकाई टीम का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
श्रीलंका ने साल 2017 में ओवल के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले पावरप्ले में 87 रन जड़े थे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले पावरप्ले में ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों पर 48 रन बनाए. जबकि मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ ने क्रमशः 20 और 13 रनों का योगदान दिया.
सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर (चैम्पियंस ट्रॉफी) ऑस्ट्रेलिया-90 रन vs अफगानिस्तान, 2025 श्रीलंका- 87 रन vs साउथ अफ्रीका, 2017 साउथ अफ्रीका- 77 रन vs भारत, 2013 ऑस्ट्रेलिया- 76 रन vs इंग्लैंड, 2025 इंग्लैंड- 73 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 2025
ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में तीन बार पहले पावरप्ले में 70 प्लस रन बनाने वाली पहली टीम है. कंगारू टीम ने सबसे पहले 2012 में श्रीलंका के खिलाफ ऐसा किया था. फिर उन्होंने 2025 में पहले इंग्लैंड और अब अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसा किया.