'डिनर पेंडिंग है...', कप्तान रोहित को लेकर ऐसा क्यों बोले अक्षर पटेल?

21 FEB 2025

Credit: PTI/BCCI/JIOHOTSTAR/X

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया.

20 फरवरी (गुरुवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया.

इस मुकाबले में स्पिनर अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए. अक्षर ने नौवें ओवर में लगातार गेंदों पर तंजीद हसन और मुश्फिकुर रहीम को आउट किया.

अक्षर के पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की एक गलती ने उनका सपना तोड़ दिया.

रोहित ने पहली स्लिप पर जाकेर अली का कैच टपका दिया. रोहित ने मुकाबले के बाद अपनी गलती स्वीकार की थी. रोहित ने अक्षर पटेल को डिनर पर ले जाने की बात कही.

देखें वीडियो

रोहित ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगा कि आप ड्रॉप किए गए कैच के बारे में बात कर रहे हैं. मैं उसे डिनर पर ले जा सकता हूं. यह एक आसान कैच था, मुझे वह कैच लेना चाहिए था. मैंने स्लिप में खड़े होकर स्टैंडर्ड स्थापित किए हैं. लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं.'

अब अक्षर पटेल ने मजाकिया अंदाज में भारतीय कप्तान को उनका वादा याद दिलाया है. अक्षर ने X पर लिखा, 'झोली में विकेट्स, मैच भी जीते. डिनर पेंडिंग है @रोहित शर्मा.'

कैच छूटने के बाद रोहित ने गुस्से में जमीन पर तीन-चार बार अपने हाथ मारे थे. बाद में रोहित ने हाथ जोड़कर अक्षर पटेल से माफी भी मांगी थी.