चैम्पियंस ट्रॉफी के शेड्यूल से पहले ब्रॉडकास्ट चैनल ने किया ये काम, बढ़ीं फैन्स की धड़कनें

09 Dec 2024

अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर घमासान जारी है. अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल तक जारी नहीं हुआ है.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले के बाद अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इसको लेकर भी आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे शेड्यूल का इंतजार बढ़ता जा रहा है.

करीब 3 महीने पहले ही ICC इवेंट का शेड्यूल आ जाता है. मगर अब चैम्पियंस ट्रॉफी को करीब ढाई महीने बचे हैं. इसी बीच ब्रॉडकास्ट चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने बड़ा कदम उठाया है.

चैनल ने चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रोमो जारी कर दिया है. पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के दौरान प्रोमो जारी किया था. अब इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया है.

वीडियो शेयर करते हुए लिखा- चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में लौट रही है तो दिल की धड़कनें बढ़ाने वाले क्रिकेट एक्शन के लिए तैयार हो जाइए. कौन हासिल करेगा यह गौरव?

वीडियो...

इस प्रोमो में टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में सूर्यकुमार यादव के कैच लपकने को भी शामिल किया गया है तो रोहित शर्मा का सिक्स लगाने का दृश्य भी है.

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट को लेकर 8 दिसंबर को पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ से बात की. इस सप्ताह तक चैम्पियंस ट्रॉफी की कशमकश खत्म हो सकती है.