16 JAN 2025
Credit: Getty/BCCI/X
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है.
शुरुआती मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दावेदारों में भारत और ऑस्ट्रेलिया का नाम सबसे आगे चल रहा है. हालांकि बाकी की 6 टीमें भी कम नहीं हैं.
कई क्रिकेट विशेषज्ञ और पूर्व खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी चैम्पियंस ट्रॉफी पर बड़ा बयान दिया है.
नासिर हुसैन का मानना है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल हो सकता है. बता दें कि 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच फाइनल हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम विजय रही थी.
हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट के पॉडकास्ट पर कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने लगभग हर चीज जीत ली है. हालांकि उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 नहीं जीता, लेकिन भारत ने जीता.'
नासिर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया नंबर एक स्थान पर है, जिसके पीछे तो वजह होगी. मैं फिर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल की उम्मीद कर रहा हूं.'
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन पर भी सबकी निगाहें हैं. भारतीय टीम का ऐलान 19 जनवरी को किया जा सकता है.