भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, ये धुरंधर बाहर

20 FEB 2025

Credit: Getty/AP/AFP/Reuters

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होना है.

इस मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें हैं. मुकाबले से पहले ही पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका लगा है.

सलामी बल्लेबाज फखर जमां पाकिस्तानी टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे. ऐसे में वो भारत के खिलाफ मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में हुए टीम के पहले मैच में जमां को फील्डिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, 'फखर जमां टीम के साथ दुबई नहीं जा रहे हैं. आईसीसी आने वाले समय में आगे की घोषणा करेगी.'

फखर जमां चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे, जहां उनके बल्ले से 24 रन निकले.

फखर अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. फखर की जगह इमाम उल हक को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

फखर जमां ने 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. उनके शतक के कारण ही पाकिस्तान की टीम 338 रनों का विशाल स्कोर बना सकी थी. 

जबाव में भारतीय टीम 158 रनों पर ढेर हो गई थी. इस पारी के बाद फखर जमां पाकिस्तान में स्टार बन गए थे.