20 FEB 2025
Credit: Getty/BCCI/JIOHOTSTAR
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला गुरुवार (20 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरी.
इस मुकाबले में स्पिनर अक्षर पटेल ने कातिलाना गेंदबाजी की. अक्षर ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके.
अक्षर ने नौवें ओवर में दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया.
फिर उन्होंने अगली ही बॉल पर मुश्फिकुर रहीम को राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया.
अब अक्षर के पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की एक गलती ने उनका सपना तोड़ दिया.
अक्षर की चौथी बॉल पर रोहित ने पहली स्लिप पर जाकेर अली का कैच टपका दिया. कैच छूटने के बाद रोहित ने गुस्से में जमीन पर तीन-चार अपने हाथ मारे.
बाद में रोहित ने हाथ जोड़कर अक्षर पटेल से माफी मांगी. रोहित शर्मा का एंग्री रिएक्शन वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
मुकाबले में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.