20 FEB 2025
Credit: Getty/BCCI/JIOHOTSTAR
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला गुरुवार (20 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ खेला.
इस मुकाबले में भारतीय फील्डर शुभमन गिल ने एक कमाल का कैच लपका, जिसकी तारीफ हो रही है.
शुभमन गिल ने बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर ये कैच लपका.
उस ओवर की दूसरी बॉल पर मेहदी हसन मिराज ऑफ-साइड में हवाई शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही.
पहली स्लिप पर मौजूद शुभमन अपनी दाईं ओर हवा में उछले और दोनों हाथों से गेंद को पकड़ लिया.
देखें वीडियो
मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को जीत के लिए 229 रनों का टारगेट दियाा. बांग्लादेश की ओर से तौफीक हृदोय (100) ने शतकीय पारी खेली.
मुकाबले में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा.