10 Mar 2025
Credit: Star Sports/ICC/Getty
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर लिया.
दुबई में खेले गए फाइनल में भारत को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने अहम रोल निभाया. रोहित ने 76 रनों की पारी खेली.
भारत की खिताबी जीत का जश्न फैन्स के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर्स भी बना रहे हैं.
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर तो भारतीय टीम की जीत के बाद किसी छोटे बच्चे की तरह उछलने लगे.
देखें वीडियो
फाइनल मुकाबले के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल और वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की.
रोहित ने फैन्स का भी आभार जताया जो भारी संख्या में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे थे.