कीवी खिलाड़ी ने हवा में लपका 'ब्लाइंडर' कैच, देखते रह गए कोहली

2 Mar 2025

Credit: Getty/ICC/BCCI

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला.

यह मुकाबला टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के करियर का 300वां ओडीआई मुकाबला रहा.

हालांकि कोहली इस मुकाबले को यादगार नहीं बना सके. कोहली 11 रन बनाकर मैट हेनरी की बॉल पर कैच आउट हुए.

कोहली कट शॉट मारने के चक्कर में बैकवर्ड पॉइंट पर ग्लेन फिलिप्स के हाथों लपके गए.

फिलिप्स ने हवा में डाइव मारते हुए ये कैच लिया. कोई और फील्डर होता तो शायद चौका चला जाता.

फिलिप्स के पास रिएक्शन टाइम महज 0.62 सेकेंड था. फिलिप्स पहले भी कई शानदार कैच ले चुके हैं.

देखें वीडियो

कोहली को विश्वास नहीं हुआ कि वो कैच आउट हो गए हैं. वहीं स्टैंड में मौजूद कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी इस कैच को देखकर हैरान थीं.