7 Mar 2025
Credit: BCCI/ICC/Getty
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होना है.
फाइनल मुकाबला 9 मार्च (रविवार) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी आमने-सामने हुए थे. तब रोहित ब्रिगेड ने 44 रनों से जीत हासिल की थी.
उस मुकाबले में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का जलवा देखने को मिला था. वरुण चक्रवर्ती ने 42 रन देकर 5 विकेट लिए.
अब वरुण फाइनल में भी वैसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का भी मानना है कि वरुण चक्रवर्ती उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे.
स्टीड कहते हैं, 'उसने हमारे खिलाफ पिछले मैच में 42 रन देकर पांच विकेट लिए थे. इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि वह खेलेगा. वह बहुत अच्छा गेंदबाज है और हमारे खिलाफ पिछले मैच में उसने अपनी स्किल का शानदार नमूना पेश किया था. वह इस मैच में हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है.'
उन्होंने कहा, 'इसलिए हमें अपनी सोच इस पर केंद्रित करनी होगी कि हम कैसे उसे नाकाम कर सकते हैं और किस तरह से उसके खिलाफ रन बना सकते हैं.'
33 साल के वरुण चक्रवर्ती ने अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल में 33 विकेट झटके हैं. जबकि 3 ओडीआई मैचों में उनके नाम पर 8 विकेट दर्ज हैं.