कोहली मैदान पर छूने लगे अक्षर पटेल के पांव, रिएक्शन हुआ VIRAL

3 Mar 2025

Credit: PTI/ICC/BCCI

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रनों से जीत हासिल की थी.

मुकाबले में भारतीय टीम की जीत में अक्षर पटेल की अहम भूमिका रही. अक्षर ने पहले बल्ले से शानदार 42 रन बनाए. 

इस दौरान उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की पार्टनरशिप की.

फिर अक्षर पटेल ने गेंद से भी कमाल किया और 10 ओवरों में महज 32 रन देकर एक विकेट झटका.

अक्षर पटेल ने जब केन विलियमसन को आउट किया, तो मैदान पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला.

विराट कोहली मस्ती करते हुए गेंदबाज (अक्षर पटेल) के पास गए और उनके पैर छूने लगे.

हालांकि अक्षर पटेल ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन किंग कोहली बेकाबू होकर हंसने लगे.

देखें वीडियो

बाद में साथी खिलाड़ी भी अक्षर के पास पहुंचे और उन्हें विलियमसन के विकेट के लिए बधाई दी.

विलियमसन का विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट रहा. विलियमसन ने सात चौकों की मदद से 120 गेंदों पर 82 रन बनाए.