3 Mar 2025
Credit: Getty/BCCI/ICC
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. यह मुकाबला 4 मार्च (मंगलवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल के लिए अंपायर्स और मैच रेफरी के नाम सामने आ गए हैं.
रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड) और क्रिस गैफनी (न्यूजीलैंड) फील्ड अंपायर्स की भूमिका में होंगे. वहीं थर्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी माइकल गफ (इंग्लैंड) को सौंपी गई है.
जबकि एड्रियन होल्डस्टॉक (साउथ अफ्रीका) चौथे अंपायर की भूमिका निभाएंगे. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी की भूमिका में होंगे.
भारतीय फैन्स के लिए अच्छी बात यह है कि रिचर्ड कैटलबोरो (इंग्लैंड) का नाम अंपायर्स की लिस्ट से गायब है. कैटलबोरो जब-जब बड़े मैचों में अंपायर रहे, टीम इंडिया के साथ अनहोनी हुई.
बड़े मुकाबलों में रिचर्ड कैटलबोरो के अंपायर रहते भारत ने कई मैच गंवाए. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में कैटलबोरो ने ही मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई थी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (2019) और टी20 वर्ल्ड कप मैच (2021) में कैटलबोरो ही अंपायर थे. साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी रिचर्ड ने तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई थी.
इसके साथ ही 2014 टी-20 वर्ल्ड कप, 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2016 टी20 वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी (2017) के नॉकआउट मुकाबले में भी कैटलबोरो ही अंपायर थे.
उधर लाहौर में साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में कुमार धर्मसेना (श्रीलंका) और पॉल राइफल (ऑस्ट्रेलिया) मैदानी अंपायर की भूमिका में होंगे. जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज) तीसरे अंपायर की भूमिका में होंगे, जबकि रंजन मदुगले (श्रीलंका) मैच रेफरी होंगे.