21 FEB 2025
Credit: Getty/PTI/ICC/JIOHOTSTAR
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर शानदार आगाज किया.
20 फरवरी (गुरुवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया.
भारत की जीत के हीरो ओपनर शुभमन गिल रहे. गिल ने 129 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
शुभमन के वनडे इंटरनेशनल करियर का ये आठवां शतक रहा. शुभमन की शतकीय पारी से रोहित शर्मा भी काफी प्रभावित थे.
मैच की समाप्ति के बाद जब शुभमन पवेलियन लौट रहे थे, तो कप्तान रोहित शर्मा ने झुककर उनका अभिवादन किया.
रोहित ने शुभमन गिल को उन्हीं के अंदाज में झुककर अभिवादन किया. शुभमन ने शतक के बाद कुछ इसी अंदाज में जश्न मनाया था.
रोहित शर्मा ने बाद में शुभमन गिल को गले लगाया और उन्हें इस बेहतरीन शतकीय पारी के लिए बधाई दी.
देखें वीडियो
भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में 23 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी.