पाकिस्तान से हार जाए टीम इंड‍िया... भारतीय क्रिकेटर ने क्यों की ऐसी ख्वाह‍िश?

22 FEB 2025

Credit: Getty/Instagram/ANI

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी (रविवार) को दुबई में महामुकाबला होना है.

भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को पराजित किया था. वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी.

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने चौंकाने वाला बयान दिया है.

अतुल वासन चाहते हैं कि इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम जीत हासिल करे, ताकि टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ जाए.

अतुल वासन ने एएनआई से कहा, 'मैं चाह रहा हूं पाकिस्तान जीत जाए. क्योंकि मजा आएगा टूर्नामेंट में. अगर पाकिस्तान अच्छा खेलता है और जीतता है तो असली मुकाबला होगा. बराबरी की लड़ाई होनी चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'यदि अमिताभ बच्चन दुश्मनों पर लगातार मुक्का बरसाते रहें, तो देखने में कोई मजा नहीं है. मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान वापसी करेगा. यह टूर्नामेंट के लिए अच्छा होगा.'

वासन कहते हैं, 'जब तक पाकिस्तान अपने क्रिकेट में सुधार नहीं करता, तब तक भारत-पाकिस्तान मैच देखने में कोई उत्साह नहीं है. जब मैं 90 के दशक में खेला करता था, तो पाकिस्तान में वसीम अकरम, वकार यूनुस और सईद अनवर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी थे. हम अक्सर उनसे हार जाते थे.'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में जो कुछ भी हुआ, उसका असर उनके क्रिकेट पर पड़ा. उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. इस बीच, भारत और मजबूत होता गया. 2000 के दशक से हम उन पर हावी रहे हैं.'

वासन ने बताया, 'आपके पास कई अच्छे बल्लेबाज हैं- शुभमन, रोहित, विराट. आपके पास आठवें नंबर तक बल्लेबाजी है. रोहित ने पांच स्पिनर स्क्वॉड में चुने हैं और यह टीम दुबई के लिए सबसे अच्छी है. आपके पास जो है उस पर भरोसा रखें और आगे बढ़ें.'

56 साल के अतुल वासन ने भारत के लिए 4 टेस्ट और 9 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 21 विकेट लेने के अलावा 127 रन बनाए.