24 FEB 2025
Credit: Getty/ICC/JIOHOTSTAR
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की थी.
भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे. कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे.
कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का ये 51वां शतक रहा. कोहली ने इस मैच में समझदारी भरी बल्लेबाजी की और टीम को जीत के द्वार तक पहुंचाया.
देखें वीडियो
अब विराट कोहली पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिद्धू ने बड़ी भविष्यवाणी की है.
सिद्धू के मुताबिक कोहली ने ऐसी पारी खेलकर बता दिया है कि वो फिलहाल संन्यास नहीं लेने वाले हैं. सिद्धू के मुताबिक कोहली का खेल अभी बाकी है. वह 10 या 15 शतक और लगाएंगे.
सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'इस शतक के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अगले 2 या 3 साल तक खेलेंगे और 10 या 15 शतक और लगाएंगे. यह आप मुझसे कह सकते हैं.'
सिद्धू कहते हैं, 'अगर मैं सचिन तेंदुलकर को देखूं तो वह हमेशा बैकफुट पंच लगाते थे. विराट कोहली को देखिए, जब वह अपना सिर स्थिर रखते हैं और खूबसूरती से कवर ड्राइव करते हैं, तो आपको पता चल जाता है कि वह वापस आ गए हैं.'
सिद्धू ने बताया, 'अगर आप उनकी पारी के शुरुआती हिस्से को देखें, अगर आप उनके ड्राइव को देख लीजिए. मेरे लिए यह विराट कोहली द्वारा बनाए गए रन नहीं हैं, यह उनका चरित्र है जो उन्होंने तब प्रदर्शित किया, जब हर कोई उनकी आलोचना कर रहा था.'