17 FEB 2025
Credit: Getty Images/BCCI/PTI
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, लाहौर, रावलपिंडी) और दुबई में खेला जाना है.
टूर्नामेंट का आगाज कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दावेदारों में भारतीय टीम का नाम सबसे आगे चल रहा है. हालांकि बाकी की 7 टीमें भी कम नहीं हैं. क्रिकेट विशेषज्ञ और पूर्व खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.
अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी भविष्यवाणी की है. क्लार्क ने कहा कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी जीतेगी, वहीं रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे.
क्लार्क ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा, 'मैं कह रहा हूं कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने जा रहा. मैं उनके कप्तान के साथ जा रहा, जो फिर से फॉर्म में आ गए हैं. रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे. उन्हें फिर से रन बनाते देखना अच्छा है. मुझे लगता है कि भारत को निश्चित रूप से उनकी जरूरत है.'
चैम्पियंस ट्रॉफी की बात करें तो रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार है. 10 मैचों में भारतीय कप्तान ने 53.44 की औसत से 481 रन बनाए हैं. रोहित के नाम एक शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं.
माइकल क्लार्क का मानना है कि जोफ्रा आर्चर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो सकते हैं. क्लार्क ने कहा, 'मैं इंग्लैंड को जानता हूं. मैं उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि आर्चर सुपरस्टार हैं.'
क्लार्क ने ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना. क्लार्क ने कहा, 'मैं टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए ट्रेविस हेड का नाम लूंगा. आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. वह फिर से खेलने के लिए तैयार हैं.'