13 Jan 2025
Credit: Getty/PTI/BCCI
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है.
शुरुआती मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन पर भी सबकी निगाहें हैं. भारतीय टीम का ऐलान 18 या 19 जनवरी को किया जा सकता है.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन की रेस में कई खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का भी नाम शामिल है.
वरुण चक्रवर्ती ने पिछले वर्ष बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए लगभग तीन साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी.
33 साल के वरुण चक्रवर्ती ने इस वापसी का सारा श्रेय टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को दिया था.
वरुण पिछले साल आईपीएल चैम्पियन बनने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा थे. तब गंभीर ही उस टीम के मेंटर थे.
वरुण ने वापसी के बाद शानदार प्रदर्शन किया और भारत के लिए 7 टी20 मैचों में 9.8 की स्ट्राइक रेट से 17 विकेट चटकाए.
वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भी तमिलनाडु के लिए शानदार खेल दिखाया. वरुण ने 6 मैचों में 4.36 की इकोनॉमी रेट से 18 विकेट लिए.
दाएं हाथ के स्पिनर वरुण का चयन इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी किया गया है, जो 22 जनवरी से शुरू हो रही है.
वरुण ने भारत के लिए अब तक 13 टी20 मैच खेलकर 19 विकेट लिए हैं. उन्होंने अब तक ओडीआई डेब्यू नहीं किया है.