25 JAN 2025
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पिछले सप्ताह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया था.
Credit: PTI, AP, AFP, BCCI
सेलेक्टर्स ने केएल राहुल पर भरोसा जताया, जो वनडे में पहली पसंद के विकेटकीपर बल्लेबाज थे. वहीं टीम में दूसरे विकेटकीपर ऋषभ पंत हैं.
ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान वनडे फॉर्मेट में वापसी की थी.
सैमसन ने अपना आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ 2024 सीरीज में बाहर कर दिया गया था, जबकि पंत ने तब इस फॉर्मेट में वापसी की थी.
खास बात यह है कि संजू ने अब तक 16 वनडे मैचों में 56 के एवरेज से रन बनाए हैं.
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सैमसन की अनदेखी पर आश्चर्य व्यक्त किया है.
हरभजन ने कहा कि सैमसन की बल्लेबाजी वनडे फॉर्मेट के लिए अनुकूल है. वह बोले-जब संजू का सेलेक्शन नहीं होता है तो बुरा लगता है.
हरभजन ने कहा- वह रन बनाता है लेकिन उसे बाहर कर दिया जाता है, मुझे पता है कि आप केवल 15 खिलाड़ी का सेलेक्शन कर सकते हैं.
उसका एवरेज 55-56 है, लेकिन वह टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में भी नहीं है.
भज्जी ने कहा जब हम उसे चुनने की बात करते हैं, तो लोग पूछते हैं, किसकी जगह? पर जगह बनाई जा सकती है.
हरभजन ने 'स्विच' से बात करते हुए युजवेंद्र चहल की अनदेखी पर भी सवाल उठाए, उन्होंने कहा सेलेक्टर्स को एक्स्ट्रा वैरिएशन के लिए लेग स्पिनर पर विचार करना चाहिए था.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.