27 FEB 2025
Credit: ICC/Getty images/AP
चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला बारिश के चलते धुल गया. इसके चलते पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों को एक-एक अंक मिले.
पाकिस्तानी टीम एक भी मैच जीते बिना चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुई है. देखा जाए तो पाकिस्तानी टीम अपने ग्रुप (ग्रुप-ए) में चौथे एवं आखिरी पायदान पर रही.
ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बावजूद पाकिस्तानी टीम को आईसीसी की तरफ से पुरस्कार राशि मिलने जा रही है.
पाकिस्तानी टीम को टूर्नामेंट में सातवें/आठवें नंबर पर रहने के लिए 1 लाख 40 हजार डॉलर, जबकि गारंटी मनी के तौर पर 1 लाख 25 हजार डॉलर मिलेंगे.
यानी पाकिस्तानी टीम को कुल 2 लाख 65 हजार डॉलर (लगभग 2.31 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी हासिल होगी.
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.52 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.76 करोड़ रुपये) मिलेंगे.
सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीम को एक समान 560,000 डॉलर (लगभग 4.88 करोड़ रुपये) मिलेंगे. पांचवें एवं छठे नंबर की टीम को 3,50,000 डॉलर (3.05 करोड़ रुपये) हासिल होंगे.
पाकिस्तान को शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हरा दिया था. फिर भारतीय टीम के हाथों उसे 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी.