रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास... ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान

5 Mar 2025

Credit: ICC/Getty Images/PTI

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 4 विकेट से जीत हासिल की थी.

अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल खेलेगी. 

भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसी उपलब्धि हासिल की, जो इससे पहले किसी कप्तान ने हासिल नहीं की थी.

रोहित दुनिया के ऐसे पहले कप्तान हैं जिन्होंने अपनी टीम को चारों आईसीसी मेन्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया है. इसमें वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) शामिल है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2023 में WTC फाइनल में जगह बनाई. फिर रोहित की कप्तानी में भारत ने उसी साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भी क्वालिफाई किया. 

WTC फाइनल 2023 और वनडे वर्ल्ड कप (2023) फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

इसके बाद साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची, जहां उसने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता. 

अब रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के लिए रविवार को मैदान पर उतरेगी.

रोहित ने मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान चारों मैच में भारत को तूफानी शुरुआत दी, हालांकि वो बड़ी पारी में खेलने में नाकाम रहे. रोहित ने केवल 104 रन बनाए हैं.