बावुमा की टीम के ओपनर ने रचा इतिहास... ऐसा करने वाले पहले SA बल्लेबाज

21 FEB 2025

Credit: AP/Getty Images

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका ने अपना पहला मुकाबला 21 फरवरी (शुक्रवार) को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला.

कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ओपनर रियान रिकेल्टन का जलवा देखने को मिला.

रयान रिकेल्टन ने 106 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान रिकेल्टन ने 7 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया.

रिकेल्टन ऐसे पहले साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी मैच में शतकीय पारी खेली है.

साथ ही रिकेल्टन चैम्पियंस ट्रॉफी में डेब्यू पर शतक बनाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज भी हैं.

रिकेल्टन का इससे पहले वनडे इंटरनेशनल में बेस्ट स्कोर 91 रन था, जो उन्होंने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ बनाया था.

रिकेल्टन चैम्पियंस ट्ऱॉफी में शतक जड़ने वाले पांचवें साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं. हर्शल गिब्स ने तीन शतक जड़े थे. वहीं ग्रीम स्मिथ, जैक्स कैलिस, हाशिम अमला और रिकेल्टन के नाम इस टूर्नामेंट में एक-एक शतक दर्ज हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने छह विकेट पर 315 रन बनाए. कप्तान टेम्बा बावुमा (58), एडेन मार्करम (52*) और रस्सी वैन डर डुसेन (52) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं.