3 Mar 2025
Credit: Getty Images/ICC
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा. पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई.
पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार झेलनी पड़ी. फिर उसे भारत के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तानी टीम को अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना था, जो बारिश के चलते बेनतीजा रहा. पाकिस्तानी टीम अपने ग्रुप में आखिरी नंबर पर रही.
अब पाकिस्तानी टीम की सर्जरी की तैयारी हो रही है. टीम के मौजदूा हेड कोच आकिब जावेद को पद से हटाया जा सकता है.
आकिब जावेद की जगह सकलैन मुश्ताक नए हेड कोच बन सकते हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ चर्चा के बाद सकलैन ने इसे लेकर अपनी सहमति जताई है.
सकलैन मुश्ताक पाकिस्तान के आगामी न्यूजीलैंड दौरे के जरिए कमान संभाल सकते हैं. पाकिस्तानी टीम को 16 मार्च से 5 अप्रैल के दौरान न्यूजीलैंड की धरती पर 5 टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं.
सकलैन मुश्ताक पहले भी पाकिस्तानी टीम के हेड कोच रह चुके हैं. 2021 में मिस्बाह उल हक के इस्तीफे के बाद पीसीबी ने उन्हें अंतरिम कोच नियुक्त किया था.
फिर फरवरी 2022 में उनका अनुबंध एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था. सकलैन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलाहकार के रूप में भी काम कर चुके हैं.
ऑफ-स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने साल 1995 से 2004 के दौरान पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट और 169 एकदिवसीय मैच खेले. टेस्ट मैचों में सकलैन ने 29.83 की औसत से 208 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 13 बार पांच विकेट हॉल लिए.
वहीं वनडे इंटरनेशनल में सकलैन मुश्ताक के नाम पर 21.78 के एवरेज से 288 विकेट दर्ज हैं. सकलैन ने वनडे इंटरनेशनल में छह मौकों पर पारी में पांच विकेट हासिल किए.