बावुमा बने 'सुपरमैन', हवा में लगाई छलांग और लपका हैरतअंगेज कैच

22 FEB 2025

Credit: Getty Images/ICC/AP

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया.

21 फरवरी (शुक्रवार) को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान पर 107 रनों से जीत हासिल की.

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा काफी सुर्खियों में रहे. बावुमा ने पहले बल्ले से शानदार 58 रन बनाए. 

फिर बावुमा ने फील्डिंग में भी कमाल करते हुए अफगानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का हैरतअंगेज कैच लपका. यह वाकया अफगानिस्तान की पारी के 15वें ओवर में हुआ.

उस ओवर में वियान मुल्डर की चौथी गेंद पर शाहिदी ने हवाई शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही. 

मिड-ऑन पर मौजूद बावुमा ने हवा में छलांग लगाते हुए दोनों हाथों से गेंद को पकड़ लिया. बावुमा का पूर्वानुमान काफी सटीक रहा.

देखें वीडियो

मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए 316 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 208 रनों पर सिमट गई. 

मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए शतक जड़ने वाले रियान रिकेल्टन (103 रन) 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए.