10 Mar 2025
Credit: ICC/X/Getty/Star Sports
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया.
फाइनल में भारत को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 6 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
मुकाबले के बाद कमेंटेटर नवजोत सिद्धू ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का इंटरव्यू लिया.
इंटरव्यू की जैसे ही शुरुआत हुई, गौतम गंभीर ने सिद्धू से कहा कि वो शेर सुनाएं.
हालांकि गंभीर ने फिर कहा कि वो ही उनका शेर सुना देते हैं. इस पर सिद्धू ने हामी भर दी.
गंभीर ने कहा, 'फन कुचलने का हुनर सीखिए जनाब...'. फिर उन्होंने सिद्धू से इस लाइन को पूरा करने के लिए कहा.
सिद्धू आगे की लाइन को पूरा करते हुए बोले- सांपों के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते. सिद्धू ने फिर गंभीर से भांगड़ा करने की गुजारिश की, लेकिन भारतीय टीम के कोच ऐसा करने को तैयार नहीं हुए.
हालांकि गंभीर ने भांगड़ा करने का पोज दिया, लेकिन सिद्धू के बार-बार जोर देने के बावजूद उन्होंने डांस नहीं किया.
खुद सिद्धू ने इससे जुड़ा वीडियो शेयर किया. सिद्धू ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'उन्होंने मुझे जो शायरी सुनाने को कहा, उसमें बहुत कुछ कहने को है. गौतम गंभीर यहीं रहेंगे. उन्हें और भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
देखें वीडियो