रिटायरमेंट लेगा टेम्बा बावुमा की टीम का प्लेयर, इशारों-इशारों में दिए संकेत

28 FEB 2025 

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के बीच रस्सी वैन डर डुसेन ने इशारों-इशारों में संकेत दे दिया है कि वह जल्द रिटायरमेंट लेंगे. 

Credit: AP, PTI, Getty, Reuters, Social media

वैन डर डुसेन जो इस महीने की शुरुआत में 36 वर्ष के हुए हैं. उन्होंने स्वीकार किया है कि टीम में उनका समय हमेशा के लिए नहीं रहेगा.

टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम में रस्सी इस समय केवल एक ही फॉर्मेट (ODI) में खेलते हैं, हालांकि उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में हिस्सा लिया है. 

रस्सी वैन डर डुसेन ने कराची में इंग्लैंड संग मुकाबले से पहले स्वीकार किया कि टीम में उनका समय खत्म होने वाला है. 

उन्होंने कहा कि इस समय ट्रिस्टन स्टब्स जैसा खिलाड़ी बाहर बैठा है, टोनी डी जोरजी भी बाहर हैं. 

वह यहीं नहीं रुके और कहा कि अगर आप घरेलू क्रिकेट की ओर में भी जाएं, तो मैथ्यू ब्रीट्जके ने आकर 150 रन बनाए. 

उन्होंने कहा- लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने वन-डे कप में वेस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ शतक बनाया. वहीं रयान रिकेल्टन अभी शुरुआत कर रहा है, ऐसे में बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं. 

2019 से रस्सी वैन डर डुसेन साउथ अफ्रीका के सबसे नियमित नंबर 3 बल्लेबाज रहे हैं और इसके पीछे अच्छे कारण भी हैं. वनडे में उनका बल्लेबाजी औसत (48.96) अफ्रीकी टीम की ओर से तीसरा सबसे ज्यादा है. 

रस्सी वैन डर डुसेन का इंटरनेशनल कर‍ियर 18 टेस्ट, 905 रन, 30.16 एवरेज 69 वनडे, 2516 रन, 48.38 एवरेज 50 टी20, 1257 रन, 33.97 एवरेज