23 FEB 2025
Credit: BCCI/Getty/ICC
चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच नंबर-5 में 23 फरवरी (रविवार) को भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ.
इस मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.
किंग कोहली वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन गए.
कोहली ने कुलदीप यादव की गेंद पर नसीम शाह का कैच लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन (156) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
कोहली ने इसके बाद खुशदिल शाह का भी कैच लिया. कोहली वनडे इंटरनेशनल में 158 कैच ले चुके हैं.
वनडे इंटरनेशनल में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच श्रीलंका के महेला जयवर्धने (218) ने लिए हैं. उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (160) और विराट कोहली का नंबर आता है.
भारत के लिए बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच (ODI) 158- विराट कोहली (299 मैच) 156- मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच) 140- सचिन तेंदुलकर (463 मैच) 124- राहुल द्रविड़ (344 मैच) 102- सुरेश रैना (226 मैच)