कोहली रचेंगे इतिहास... ध्वस्त होगा 'यूनिवर्स बॉस' का ये महारिकॉर्ड!

18 FEB 2025

Credit: Getty/BCCI/PTI

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, लाहौर, रावलपिंडी) और दुबई में खेला जाएगा. 

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर निगाहें होंगी, जो 2 बड़े रिकॉर्ड्स बनाने की दहलीज पर हैं.

कोहली अब तक वनडे इंटरनेशनल की 285 पारियों में 13,963 रन बना चुके हैं. केवल दो अन्य बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही ओडीआई में 14,000 रन के आंकड़े तक पहुंच पाए. 

सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि अपनी 350वीं पारी में हासिल की, जबकि कुमार संगकारा ने 378 पारियां लीं.

यदि विराट कोहली चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में 263 रन बनाते हैं, तो वो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हो जाएंगे.

अभी यह रिकॉर्ड 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में 17 मैचों में 52.73 की औसत से 791 रन बनाए. गेल के नाम इस टूर्नामेंट में तीन शतक और एक अर्धशतक दर्ज हैं.

कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 13 मैचों में 88.16 की औसत और 92.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 529 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे.

कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 96 रन है, जो उन्होंने 2017 के संस्करण में बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में बनाया था.