3 Mar 2025
Credit: Getty/OCC/BCCI
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में 4 मार्च (मंगलवार) को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है.
इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में तीन मैच बारिश के चलते धुल चुके हैं. ऐसे में फैन्स को यह भी चिंता सता रही है कि कहीं सेमीफाइनल मैचों में भी बारिश ना आ जाए.
अब जानते हैं कि यदि बारिश से सेमीफाइनल धुलता है तो क्या होगा? बता दें कि ICC ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है.
ऐसे में यदि ऐसे में यदि सेमीफाइनल मैचों के दौरान बारिश आती है और मुकाबले पूरी तरह से धुल जाते हैं, तो उस स्थिति में मैच को अगले दिन यानी रिजर्व डे में पूरा कराया जाएगा.
आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में डीएलएस नियम के तहत परिणाम तय करने के लिए 25-25 ओवरों का खेल होना अनिवार्य है. अगर रिजर्व डे में भी बारिश आती है और नतीजा नहीं निकलता है, तब क्या होगा?
यदि रिजर्व डे में भी बारिश आती है और मैच पूरी तरह धुलता है, तब पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की पोजीशन देखी जाएगी. टेबल में ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.
ऐसे में यदि भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल धुलता है, तब भारत को फाइनल का टिकट मिलेगा. क्योंकि भारतीय टीम ग्रुप-ए में टॉप पर रही. जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहा.
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले सेमीफाइनल में यह फायदा साउथ अफ्रीकी टीम को मिलेगा. साउथ अफ्रीका ग्रुप-बी में टॉप पर रहा था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल दुबई में खेला जाना है, जहां बारिश का अनुमान ना के बराबर है. लाहौर में बारिश की संभावना जरूर है, जहां साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है.
चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को होना है. अगर फाइनल बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो दोनों फाइनलिस्ट ट्रॉफी शेयर करेंगे.