बुर्ज खलीफा के सामने रोहित से संजना ने पूछा टारगेट, हिटमैन बोले- मेरे सारे ऑप्शन ओपन...

11 MAR 2025

भारतीय क्रिकेट टीम चैम्प‍ियंस ट्रॉफी की व‍िजेता बन चुकी है. रोहित ब्रिगेड ने 9 मार्च को हुए फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 व‍िकेट से मात दी. 

Credit: AP, PTI, Getty,ICC

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 का व‍िजेता बनने के बाद रोहित शर्मा ने भारत के अभियान, भारत की लगातार ICC जीत और आगे क्या होगा इस बारे में बुर्ज खलीफा (दुबई) के सामने पहुंचकर बात की. 

VIDEO 

रोहित ने इसे लेकर जसप्रीत बुमराह की स्पोर्ट्स प्रेजेंटर वाइफ संजन गणेशन के कई सवालों का जवाब दिए. संजना ने उनसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद चैम्प‍ियंस ट्रॉफी की जीत पर सवाल पूछा था.  

रोहित ने इस पर कहा - कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट जीतना बेहद शानदार रहता है. साथ ही इसे जीतना बेहद मुश्क‍िल रहता है. क्योंकि हम बहुत सारे चैलेंजेस से उबरकर आगे आते हैं. 

रोहित से संजना ने यह भी पूछा कि क्या आपका टारगेट  2027 का वनडे वर्ल्ड कप है, क्योंकि आपने संन्यास की बात पर तो विराम लगा दिया है. 

मैं अभी अच्छा खेल रहा हूं, अभी देखता हूं आगे कैसा खेलता हूं. अभी टीम के साथ इंजॉय कर रहा हूं. 

टीम भी मेरी कंपनी इंजॉय कर रही है. जो शानदार है. रोह‍ित ने कहा-ज‍िस तरह की अभी टीम खेल रही है, मैं इसे छोड़कर नहीं जाऊंगा

व‍िराट कोहली ने कहा था कि यह भारतीय टीम आने वाले अगले 10 सालों में पूरी दुन‍िया पर राज करेगी, इस बारे में रोहित से राय पूछी गई. 

इस पर उन्होंने कहा- 8 से 10 साल बाद हम कहां होंगे, यह पता नहीं है. लेकिन अभी हमारा टी20 सेटअप देखा जाए तो उसमें 'न्यू टीम इंड‍िया' दिखती है. उसमें कई शानदार ख‍िलाड़ी है.