28 FEB 2025
Credit: ICC/AP/Getty Images
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की थी.
भारतीय टीम की जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही थी. कोहली ने शतकीय पारी (100*) खेलकर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया था.
इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद भी सुर्खियों में रहे थे. अबरार ने शुभमन गिल को आउट करने के बाद भद्दा इशारा किया था, जिसकी जमकर आलोचना हुई थी.
देखें वीडियो
अब टीम इंडिया के दिग्गज युवराज सिंह के पिता योगराज ने भी अबरार अहमद की आलोचना की है. योगराज ने शाहीन आफरीदी की गेंदबाजी रणनीति पर भी सवाल उठाए.
योगराज सिंह ने न्यूज 18 से कहा, 'देखिए, विरोधी खिलाड़ी को आउट करने के बाद उन्होंने किस तरह से प्रतिक्रिया दी. आप ऐसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.'
योगराज कहते हैं, 'कोहली शतक बनाने वाले हैं. आप अपनी पूरी ताकत से गेंदबाजी करें. वाइड बॉलिंग करके उनका शतक क्यों रोकें. यह घटिया सोच है. ऐसा कभी नहीं होना चाहिए. आपको चैम्पियन की तरह खेलना चाहिए. जीत- हार अलग चीज है.'
66 साल के योगराज एक क्रिकेट अकेडमी चलाते हैं, जिसमें वो युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हैं.
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने में योगराज का अहम योगदान रहा है. साल 2022 में अर्जुन को योगराज सिंह ने चंडीगढ़ में ट्रेनिंग दी थी.
युवराज के पिता योगराज खुद भी क्रिकेटर रह चुके हैं. योगराज ने भारत के लिए 1 टेस्ट और छह वनडे मुकाबले खेले थे.