14 FEB 2025
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया.
Credit: AP, PTI, Getty, Social Media
29 जून 2024 को हुए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत ने रोमांचक अंदाज में 7 रनों से हराया था.
इस तरह भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पीटकर दूसरी बार (2007 के बाद) इस फॉर्मेट में चैम्पियन बनी.
अब चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर भी साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने एक भविष्यवाणी की है.
डुमिनी का मानना है कि फाइनल में अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबला होगा. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च, 2025 तक पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा.
भारत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगा और अपने सभी मैच उसी मैदान पर खेलेगा.
भारतीय टीम बांग्लादेश, कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में है.
जबकि दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप बी में रखा गया है.