श्रेयस ने छोड़ा रचिन का कैच, हैरान रह गईं विराट की वाइफ अनुष्का, VIDEO

9 Mar 2025

Credit: ICC/Getty/BCCI

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च (रविवार) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया.

इस मुकाबले में भारतीय टीम की फील्डिंग अच्छी नहीं रही. भारतीय टीम की ओर से कुल चार कैच छूटे.

इस दौरान न्यूजीलैंड की पारी के आठवें ओवर में श्रेयस अय्यर ने रचिन रवींद्र का कैच टपकाया.

वरुण चक्रवर्ती के उस ओवर की दूसरी गेंद पर रचिन रवींद्र स्लॉग स्वीप मारना चाहते थे, लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही.

डीप मिडविकेट रीजन में मौजूद श्रेयस अय्यर ने लंबी दौड़ लगाई और डाइव मारने के बाद भी वो कैच नहीं ले पाए.

इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में विराट कोहली की अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. 

अनुष्का को यकीन नहीं हुआ कि श्रेयस अय्यर उस कैच को नहीं ले पाए. अनुष्का का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

हालांकि ये जीवनदान भारतीय टीम को उतना भारी नहीं पड़ा. कुलदीप यादव ने अपनी पहली ही बॉल पर रचिन रवींद्र (37) को बोल्ड कर दिया.