01 March, 2023
By: Aajtak Sports
ऐंसे IPL से गायब हुईं चीयरलीडर्स, क्या अब दोबारा देखने को मिलेंगी?
Photo: Getty
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में 31 मार्च से होगी.
Photo: Getty
पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा.
Photo: Getty
IPL में खेल के साथ ग्लैमर का भी तड़का लगता रहा है. चीयरलीडर्स ने सभी का ध्यान खींचा था
Photo: Getty
पहले यानी 2008 सीजन से आईपीएल में मैच के दौरान चीयरलीडर्स का जलवा देखने को मिलता रहा
Photo: Getty
मगर अब कुछ सालों से चीयरलीडर्स IPL में देखने को नहीं मिल रहीं हैं, इससे फैन्स निराश भी हैं
Photo: Getty
आईपीएल में कोरोना काल के कारण काफी सारी चीजें बदल गई हैं. इनमें फैन्स का दूर होना भी है
Photo: Getty
कोरोना से पहले आईपीएल 2019 सीजन हुआ था. तभी आखिरी बार चीयरलीडर्स देखने को मिली थीं.
Photo: Getty
कोरोना के कारण 2020 सीजन हो या फिर 2021 दोनों IPL सीजन में चीयरलीडर्स नदारद रही थीं.
Photo: Getty
ऐसे में फैन्स के मन में एक सवाल है कि क्या IPL 2023 में मैदान पर चीयरलीडर्स दिखाई देंगी.
Photo: Getty
बता दें कि फैन्स को इस बार भी निराशा ही मिलेगी. चीयरलीडर्स की एंट्री कब होगी, इसका पता नहीं है.
ये भी देखें
'एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम सिर्फ भारत में...', ऑस्ट्रेलियाई स्टार हुआ कायल
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!