01 March, 2023 By: Aajtak Sports

ऐंसे IPL से गायब हुईं चीयरलीडर्स, क्या अब दोबारा देखने को मिलेंगी?

Photo: Getty

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में 31 मार्च से होगी.

Photo: Getty

पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा.

Photo: Getty

IPL में खेल के साथ ग्लैमर का भी तड़का लगता रहा है. चीयरलीडर्स ने सभी का ध्यान खींचा था

Photo: Getty

पहले यानी 2008 सीजन से आईपीएल में मैच के दौरान चीयरलीडर्स का जलवा देखने को मिलता रहा

Photo: Getty

मगर अब कुछ सालों से चीयरलीडर्स IPL में देखने को नहीं मिल रहीं हैं, इससे फैन्स निराश भी हैं

Photo: Getty

आईपीएल में कोरोना काल के कारण काफी सारी चीजें बदल गई हैं. इनमें फैन्स का दूर होना भी है

Photo: Getty

कोरोना से पहले आईपीएल 2019 सीजन हुआ था. तभी आखिरी बार चीयरलीडर्स देखने को मिली थीं.

Photo: Getty

कोरोना के कारण 2020 सीजन हो या फिर 2021 दोनों IPL सीजन में चीयरलीडर्स नदारद रही थीं.

Photo: Getty

ऐसे में फैन्स के मन में एक सवाल है कि क्या IPL 2023 में मैदान पर चीयरलीडर्स दिखाई देंगी.

Photo: Getty

बता दें कि फैन्स को इस बार भी निराशा ही मिलेगी. चीयरलीडर्स की एंट्री कब होगी, इसका पता नहीं है.