वही स्टाइल, वही फुर्ती, इस कीपर ने धोनी स्टाइल में किया OUT

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media

आईपीएल में 14 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच हुआ.

इस मैच में टॉस RR ने जीता और पहले खेलते हुए 175 रनों का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में खेलने उतरी राजस्थान टीम महज 59 रनों पर आउट हो गई.

इस तरह बेंगलुरु को 112 रनों से धमाकेदार जीत मिली. प्लेयर ऑफ द मैच वेन परनेल (3/10) रहे.

मैच में आर अश्व‍िन 0 पर 'डायमंड डक' पर आउट हुए, उन्हें मोहम्मद सिराज के थ्रो पर विकेटकीपर अनुज रावत ने रन आउट किया.

अनुज रावत ने अश्व‍िन को एमएस धोनी के स्टाइल में बिना विकेट देखे आउट किया. धोनी ने एक मैच में बिना विकेट देखे गेंद स्टम्प पर हिट कर दी थी.

इसके बाद सोशल मीडिया पर भी अनुज रावत द्वारा किए गए इस रन आउट की चर्चा होने लगी. इसकी तुलना धोनी के रन आउट से हुई.

वहीं अनुज रावत जो ग्लव्स पहनकर विकेटकीप‍िंग कर रहे थे, उन पर धोनी का आटोग्राफ भी था.  

इस मैच में हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन टॉप ऑर्डर के प्रदर्शन पर बुरी तरह भड़क उठे. हालांकि, राजस्थान और बेंगलुरु दोनों ही टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनी हुई है.