इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है और 31 मार्च से ये सीजन शुरू हो रहा है.
यह आईपीएल का 16वां सीजन है, एक लंबे वक्त के बाद पूरे देश में आईपीएल खेला जाना है.
इस बार का यह सीजन इसलिए भी खास है क्योंकि यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है.
एमएस धोनी ने पहले ही कह दिया था कि वह चेन्नई में ही अपना आखिरी टी-20 मैच खेलना चाहेंगे, साथ ही पूरे देश में उनका फेयरवेल होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में 14 मैच खेलने हैं, लीग में हर टीम के साथ 2-2 मैच होने हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार पंजाब, गुजरात, हैदराबाद, बेंगलुरु वाले ग्रुप में है.
महेंद्र सिंह धोनी 14 मई को आईपीएल 2023 में अपना आखिरी मैच चेन्नई के मैदान में खेलेंगे.