चेन्नई की पोस्ट से खुलासा... जडेजा समेत इन 5 प्लेयर्स को करेगी रिटेन! धोनी का क्या?

30 Oct 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. यह नीलामी इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है.

मगर उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट बनाकर सौंपनी होगी. इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है.

इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने X पर पहली की तरह एक पोस्ट शेयर की है, जिसको लेकर फैन्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

पोस्ट...

चेन्नई ने पहले नंबर पर दिल, फायर और स्टार की इमोजी शेयर की, जिसे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ माना जा रहा है. दूसरे पर पावर और एंकर (लेग मूवमेंट) की इमोजी शेयर की.

इसे शिवम दुबे माना जा रहा है. तीसरे पर चेन्नई ने रॉकेट और टारगेट समेत बाकी अन्य इमोजी शेयर की. इसे श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना माना जा रहा है.

चौथे पर चेन्नई ने कैप और हेलिकॉप्टर की इमोजी शेयर की. फैन्स इसे धोनी मान रहे हैं. आखिर में CSK ने तलवार और घोड़े की इमोजी शेयर की. यह रवींद्र जडेजा हो सकते हैं.

कुछ फैन्स ने यह भी दावा किया है कि आखिरी इमोजी के बीच एक कीवी भी शेयर किया है. यह न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र हो सकते हैं.

फैन्स के कमेंट्स...

हालांकि चेन्नई टीम ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. वो 31 अक्टूबर को ही अपने पत्ते खोल सकती है. तब तक फैन्स सिर्फ कयास ही लगा सकते हैं.