इस ख‍िलाड़ी को रूस ने आतंकवादी घोष‍ित किया, नहीं बताई वजह

7 MAR 2024 

Credit: Getty, Instagram 

शतरंज की दुन‍िया के दिग्गज ख‍िलाड़ी गैरी कास्पारोव को रूस ने 'आतंकवादियों और चरमपंथियों' की ल‍िस्ट में जोड़ दिया है. 

रूस की वित्तीय निगरानी एजेंसी रोसफिनमोनिटोरिंग ने क्रेमलिन के मुखर आलोचक कास्पारोव को हाल में अपनी लिस्ट में शामिल किया. 

60 साल के कास्पारोव लंबे अर्से से रूस की पुत‍िन सरकार की आलोचना करते हुए नजर आए हैं. कास्पारोव ने यूक्रेन में रूस के सैन्य हमले की भी लगातार निंदा की है. 

हैरानी की बात यह रही कि रूस की वित्तीय निगरानी एजेंसी रोसफिनमोनिटोरिंग ने वो वजह नहीं बताई कि उन्होंने गैरी कास्पारोव को इस लिस्ट में क्यों शामिल किया. 

इस लिस्ट में नाम आने से दिग्गज ख‍िलाड़ी को अपने बैंक अकाउंट्स यूज करने के लिए अप्रूवल की जरूरत पड़ती है. 

कास्पारोव रूस की पुत‍िन सरकार के उत्पीड़न के डर की वजह से 2014 में रूस से चले गए थे. 

रस‍ियन जस्ट‍िस म‍िन‍िस्ट्री ने साल 2022 में कास्पारोव और पूर्व तेल व्यवसायी मिखाइल खोदोरकोव्स्की को 'विदेशी एजेंटों' की लिस्ट में रखा था.

कास्पारोव को दुनिया के बेहतरीन शतरंज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, वो फ‍िलहाल एक दशक से अमेरिका में रह रहे  हैं.