02 March 2023
By: Aajtak Sports
रोहित का इशारा और पुजारा ने जड़ दिया छक्का, फैन्स हुए मुरीद, VIDEO
Getty and Social Media
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम दो दिन में अब हार की दहलीज पर आ गई है.
Getty and Social Media
भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम को सिर्फ 76 रनों का टारगेट दिया है.
Getty and Social Media
भारत ने पहली पारी में 109 और दूसरी पारी में 163 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे.
Getty and Social Media
दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 59 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 5 चौके लगाए
Getty and Social Media
मैच में एक समय ऐसा भी आया, जब कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में ईशान किशन से बातें करते देखे गए
Getty and Social Media
यह देख कमेंटेटर रवि शास्त्री ने अजित अगरकर से कहा- रोहित कह रहे होंगे कि थोड़ा आक्रामक होने की जरूरत है.
Getty and Social Media
इसके ठीक बाद पुजारा ने लायन की बॉल पर लंबा छक्का लगाया, जिस पर फिर कमेंटेटर ने अपनी बात रखी.
Getty and Social Media
रवि शास्त्री ने कहा- पुजारा ने छक्का लगाकर रोहित को मैसेज दिया कि उनके मैसेज ने शानदार काम किया.
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब