21 OCT 2024
Credit: Getty/BCCI/PTI
टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेला था, जहां उनके बल्ले से सिर्फ 41 रन निकले थे.
अभी पुजारा रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पुजारा ने राजकोट के मैदान पर छत्तीसगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया है.
पुजारा के फर्स्ट क्लास करियर का यह 18वां दोहरा शतक रहा. पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरा शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. आपको बता दें कि सर डोनाल्ड ब्रैडमैन 37 दोहरे शतकों के साथ इस मामले में शीर्ष पर हैं.
पुजारा के फर्स्ट क्लास करियर का ये 66वां शतक रहा. पुजारा अब फस्ट क्लास करियर में शतकों के मामले में ब्रायन लारा से आगे निकल गए हैं.
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान लारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 65 शतक जड़े थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टेस्ट मैच और चार/पांच दिवसीय घरेलू मैच शामिल होते हैं.
बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक इंग्लैंड के जैक हॉब्स (199 शतक) ने लगाए थे.
मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 578 रन बनाकर घोषित कर दी. जवाब में सौराष्ट्र ने पुजारा की शानदार पारी के दम पर 122 ओवर्स की समाप्ति पर पांच विकेट पर 420 रन बना लिए.
चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर शानदार रहा है. पुजारा अब तक 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले.
देखा जाए तो पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. पुजारा ने अबतक 273 फर्स्ट क्लास मैचों में 21 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. पुजारा ने इस दौरान 66 शतक और 80 अर्धशतक लगाए हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सुनील गावस्कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. सुनील गावस्कर ने 348 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.46 की औसत से 25834 रन बनाए, जिसमें 81 शतक और 105 अर्धशतक शामिल रहे.
वहीं सचिन तेंदुलकर 25396 रनों के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. राहुल द्रविड़ 23794 रनों के साथ इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं.