वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेला जाना है.
Credit: Getty/AP/Twitterइस मुकाबले से पहले चेतेश्वर पुजारा की शानदार फॉर्म ने ऑस्ट्रेलिया टीम की टेंशन बढ़ा दी है.
ससेक्स के कप्तान पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में वोस्टरशायर के खिलाफ 136 रनों की पारी खेली.
पुजारा ने 189 गेंदों की पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया. मौजूदा काउंटी सीजन में पुजारा का यह तीसरा शतक रहा.
इस पारी के दौरान पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19 हजार रन भी पूरे कर लिए. पुजारा यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय है.
पुजारा से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और वसीम जाफर ही ऐसा कर पाए थे.
35 साल के पुजारा ने 249 फर्स्ट क्लास मैचों में 19126 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 52.10 का रहा है.