ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच पुजारा के करियर का सौवां टेस्ट मुकाबला होने जा रहा है.
PIC: Getty Imagesपुजारा का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं.
पुजारा ने गाबा टेस्ट मैच में शानदार 56 रन बनाए थे. इस दौरान पुजारा ने कई बार अपने शरीर पर गेंदें खाईं लेकिन क्रीज पर डटे रहे.
PIC: Getty Imagesसाल 2018 के एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ पुजाारा ने 123 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी.
पुजारा की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बढ़िया पारी 2102 में हुए अहमदाबाद टेस्ट में आई, जहां उन्होंने नाबाद 206 रन बनाए थे.
दिसंबर 2013 में पुजारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 153 रन बनाए थे. वह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था.
मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में पुजारा ने 204 रन बनाए थे. भारत वह मैच पारी के अंतर से जीतने में सफल रहा था.
2015 में कोलंबो टेस्ट मैच के दौरान पुजारा ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ नाबाद 145 रनों की पारी खेली थी, जो काफी यादगार रही.