टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के लिए दिल्ली टेस्ट काफी अहम रहा.
चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का यह 100वां टेस्ट रहा, वह ऐसा करने वाले 13वें भारतीय हैं.
दिल्ली टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा का सम्मान किया गया, उन्हें स्पेशल कैप सौंपी गई.
इस दौरान उनकी वाइफ पूजा भी मैदान में मौजूद रहीं. पूजा ने बाद में इंस्टाग्राम पर स्पेशल मैसेज शेयर किया.
पूजा पुजारा ने लिखा कि आज तुम्हारी मां तुमपर बहुत गर्व कर रही होंगी, हमें भी बहुत गर्व है.
पूजा ने आगे लिखा कि तुमने हमेशा नियमों के साथ क्रिकेट खेला और टीम, देश को हमेशा आगे रखा.
Photos: Instagramलीजेंड सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ की, इस दौरान पुजारा के पिता और बेटी भी मौजूद रहे.