16 April 2023
By: Aajtak Sports
पगड़ी पहन क्रिस गेल ने मचाया धमाल, ये डांस नहीं देखा तो क्या देखा
Getty, Jio Cinema, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स टीम एक बार जीत की फिर पटरी पर लौट आई
Getty, Jio Cinema, Social Media
पंजाब टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज हो गई है
Getty, Jio Cinema, Social Media
पंजाब किंग्स की इस जीत पर वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल का अलग ही अंदाज देखने को मिला
Getty, Jio Cinema, Social Media
ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गेल पगड़ी और कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए
Getty, Jio Cinema, Social Media
इसके साथ ही क्रिस गेल ने पंजाबी गाने पर जमकर भांगड़ा भी किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
Getty, Jio Cinema, Social Media
पगड़ी में क्रिस गेल एकदम सिख की तरह ही नजर आ रहे. उनके इस लुक को फैन्स ने काफी पसंद भी किया
Getty, Jio Cinema, Social Media
बता दें कि क्रिस गेल ने भी IPL में एक समय जमकर धमाल मचाया था, लेकिन वो इस सीजन में नहीं खेल रहे
Getty, Jio Cinema, Social Media
IPL में गेल के नाम सबसे ज्यादा 357 छक्के लगाने और एक मैच में 175 रनों का हाइएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड है