8 July 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल इस साल 21 सितंबर को 45 साल के हो जाएंगे, मगर उनके बल्ले की धार अब भी पहले जैसी है.
गेल ने वर्ल्ड चैम्पियन ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट के एक मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई.
बर्मिंघम में हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया. विंडीज ने 175 रनों के टारगेट को 5 गेंद बाकी रहते ही चेज किया.
इस दौरान गेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 40 गेंदों पर 70 रन जड़ दिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा.
गेल के अलावा चैडविक वाल्टन ने भी तूफानी बैटिंग की और 29 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली और अपनी विंडीज टीम को जीत दिलाई.
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का कहर साउथ अफ्रीका के हर गेंदबाज पर टूटा. उन्होंने अपनी पारी में कुल 6 छक्के और 4 चौके लगाए.
वीडियो...