गेल का पार्टी में धमाल, लड़की संग जमकर नाचे
वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर क्रिस गेल को पार्टी का काफी शौक है.
यूनिवर्स बॉस कहलाने वाले क्रिस गेल अक्सर पार्टी मोड में नज़र आते हैं.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर हाल ही में डांस करते हुए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कीं.
जमैका में चल रहे कार्निवल में क्रिस गेल मस्ती के मूड में नज़र आए.
क्रिस गेल यहां अपनी एक दोस्त के साथ डांस भी करते दिखे.
क्रिस गेल आईपीएल के दौरान भी जमकर पार्टी करते थे.
42 साल के क्रिस गेल की गिनती टी-20 के बेस्ट बल्लेबाज में होती है.