Aajtak.in
Credit: ICC/Getty Images
वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल किसी ना किसी कारण से सोशल मीडिया ट्रेंड में बने रहते हैं.
इस बार गेल ने एक वीडियो किया है, जिसमें वो स्टार फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नकल करते दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो में क्रिस गेल पुर्तगाली फुटबॉलर रोनाल्डो के मशहूर 'Siiuuu' सेलेब्रेशन की कॉपी करते दिख रहे हैं.
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है.
क्रिस गेल का वीडियो देख पूर्व भारतीय स्टार युवराज सिंह भी अपनी हंसी नहीं रोक सके. उन्होंने हंसने वाले इमोजी शेयर की है.
गेल ने विंडीज के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में टी20 मुकाबला खेला था. तब से अब तक कोई मैच नहीं खेला.
गेल सोशल मीडियो पर लगातार एक्टिव रहते हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं.
IPL 2023 में RCB के बाहर होने पर गेल ने 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' फिल्म के ऑडियो पर एक्टिंग का वीडियो शेयर किया था.