'कोल्डप्ले' स्टार भी हैं बुमराह के फैन, कॉन्सर्ट के दौरान दिया सरप्राइज

19 JAN 2025

Credit: Getty/X/BCCI

ब्रिटिश रॉकबैंड कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन इस समय छाए हुए हैं. मार्टिन ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान फैन्स को सरप्राइज दिया.

मार्टिन अपने फेमस गानों में एक 'ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स' गा रहे थे. उस गाने को बीच में रोकते हुए मार्टिन ने कहा कि उन्हें शो जल्दी खत्म करना होगा. 

क्योंकि जसप्रीत बुमराह बैकस्टेज आकर उनके साथ क्रिकेट खेलना चाहते हैं. मार्टिन ने मजाक में यह भी कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज उन्हें गेंदबाजी करना चाहते हैं.

बुमराह का नाम सुनते ही फैन्स उत्साहित हो गए क्योंकि उन्हें लगा बुमराह कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर आकर सबको चौंका सकते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ.

देखें वीडियो

बुमराह भले नहीं आए, लेकिन कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन ने उनका अचानक नाम लेकर फैन्स को जरूर सरप्राइज दिया.

जसप्रीत बुमराह को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. हालांकि वो अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं.

बुमराह को सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उम्मीद जताई कि बुमराह समय पर फिट हो जाएंगे.