11 Apr 2024
Credit: ECN/Fancode/Instagram
साउथ अफ्रीकी मूल के पुर्तगाली क्रिकेटर कॉनराड ग्रीनशील्ड्स ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है.
ग्रीनशील्ड्स ने यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (ECS) टी10 लीग में सिर्फ 28 गेंदों पर शतक जड़ दिया.
ग्रीनशील्ड्स ने 39 गेंदों पर 148 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 18 छक्के और 8 चौके शामिल रहे.
ग्रीनशील्ड्स की धांसू पारी के दम पर ओइरास (Oeiras) ने 10 ओवरों में दो विकेट पर 196 रन बनाए.
जवाब में रोनिन सीसी (Ronin CC) की टीम छह विकेट पर 77 रन ही बना सकी और उसे 119 रनों से हार झेलनी पड़ी.
देखा जाए तो ग्रीनशील्ड्स गेंदों के हिसाब से शतक जड़ने के मामले में क्रिस गेल से भी आगे निकल गए हैं.
गेल ने आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. हालांकि वह टी20 मैच था.
39 साल के कॉनराड ग्रीनशील्ड्स ने इस साल टी10 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. ग्रीनशील्ड्स ने इस साल 11 टी10 मैचों में 68.16 की औसत से 409 रन बनाए हैं.