खेल का मैदान बना जंग का अखाड़ा, इस स्टार फुटबॉलर ने फैन्स को पीटा, VIDEO

11 July 2024

Credit: Getty/Social Media

कोपा अमेरिका के दूसरे सेमीफाइनल में कोलंबिया ने उरुग्वे को 1-0 से हरा दिया. मैच का इकलौता गोल जेफरसन लेर्मा ने 39वें मिनट में किया.

अब फाइनल मुकाबले में 14 जुलाई को कोलंबिया का सामना लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना से होगा.

कोलंबिया-उरुग्वे का मुकाबला खेल से ज्यादा विवाद के लिए याद रखा जाएगा. मुकाबले की समाप्ति के बाद उरुग्वे के स्टार खिलाड़ी डार्विन नुनेज स्टैंड में फैन्स से भिड़ गए.

स्टैंड में नुनेज कोलंबियाई फैन्स को घूंसे मारते हुए देखे गए. हालांकि कुछ प्रशंसकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की.

इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मुकाबला नॉर्थ कैरोलिना के बैंक ऑफ अमेरिका स्टेडियम में खेला गया था.

इस घटना में कथित तौर पर उरुग्वे के अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे. उरुग्वे के कप्तान जोस मारिया गिमेनेज ने कहा कि खिलाड़ी अपनी फैमिली की रक्षा करने की कोशिश कर रहे थे.

डार्विन नुनेज लिवरपूल के लिए क्लब फुटबॉल खेलते हैं. उन्होंने लिवरपूल के लिए 65 मैचों में 20 गोल किए हैं.

कोपा अमेरिका की सबसे सफल टीम अर्जेंटीना और उरुग्वे हैं, जिसने 15-15 खिताब जीते हैं. अब अर्जेंटीन का लक्ष्य 16वीं बार खिताब जीतकर इतिहास रचने पर होगा.