27 DEC 2024
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है.
Credit: Getty/AFP
इस मुकाबले के दूसरे दिन (27 दिसंबर) साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर कॉर्बिन बॉश ने इतिहास रच दिया.
अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे बॉश ने साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में नाबाद 81 रन बनाए.
नौवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे कॉर्बिन बॉश ने इस दौरान 93 गेंदों का सामना किया और 6 चौके लगाए.
यह टेस्ट डेब्यू पर नंबर-9 बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर रहा. बॉश ने श्रीलंका के मिलन रथनायके का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
रथनायके ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में अपने डेब्यू पर 72 रनों की पारी खेली थी.
नंबर-8 या उससे नीचे के क्रम पर किसी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का यह टेस्ट डेब्यू पर बेस्ट स्कोर भी रहा.
मुकाबले की बात करें तो बॉश के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 301 रन बनाए.
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 211 रन बनाए थे. यानी साउथ अफ्रीका को 90 रनों की लीड हासिल हुई.
कॉर्बिन बॉश ने गेंद से भी कमाल दिखाया और पहली पारी में चार विकेट हासिल किए थे.
नंबर पर उच्चतम स्कोर (टेस्ट डेब्यू) 81*- कॉर्बिन बॉश vs पाकिस्तान, 2024 72- मिलन रथनायके vs इंग्लैंड, 2024 71- बलविंदर संधू vs पाकिस्तान, 1983 65- डैरेन गॉफ vs न्यूजीलैंड, 1994 59- मोंडे जोंडेकी vs इंग्लैंड, 2003